नई दिल्ली: केपटाउन में तीसरे डे-नाइट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.दक्षिण अफ्रीका के लिए दो खिलाड़ी विकेटकीपर क्लासेन और लुंगि एंगिनी अपने वनडे करियर का आगाज करने जा रहे हैं, जबकि शमसी की जगह एंडिले को टीम में शामिल किया गया है, तो मोर्ने मॉर्कल टीम में नहीं हैं, वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.