नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाज 188 रन के सम्मानजनक स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए. मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी माना कि सेंचुरियन में यह गेंदबाजों का दिन नहीं था. कल के मैच में भारतीय गेंदबाजों में सबसे बुरी गत तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की बनी जिन्होंने अपने चार ओवरों में 16 रन प्रति ओवर के औसत से 64 रन लुटाए. टी20 इंटरनेशनल मैचों में यह भारत की ओर से खेलते हुए सबसे महंगा गेंदबाजी विश्लेषण है. पिछला सबसे महंगा गेंदबाजी विश्लेषण चहल से पहले मध्यम गति के गेंदबाज जोगिंदर शर्मा के नाम पर था जिन्होंने वर्ष 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन दिए थे.
मजे की बात यह है कि टी20 मैचों में भारत की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी विश्लेषण भी हरियाणा के चहल के नाम पर ही है, उन्होंने पिछले साल फरवरी इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में 25 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे. टी20 इंटरनेशनल मैचों में ‘युजी’ के अलावा कोई अन्य भारतीय गेंदबाज अब तक छह विकेट नहीं ले पाया है. टी20 इंटरनेशनल में अब तक तीन गेंदबाजों ने ही छह विकेट लेने का करिश्मा किया है. चहल के अलावा श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने इस कारनामे को दो बार अंजाम दिया है.