INX केसः कार्ति चिदंबरम पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, सीबीआई ने मांगी 14 दिनों की रिमांड

सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को आज यहां एक अदालत में पेश किया और उन्हें 14 दिन की हिरासत में देने का आग्रह किया। कार्ति को यहां विशेष न्यायाधीश सुनील राणा के समक्ष पेश किया गया। अदालत सीबीआई की इस मांग पर विचार कर रही है कि कार्ति को 14 दिन की अभिरक्षा में दिया जाए। कार्ति की मां व वरिष्ठ वकील नलिनी चिदंबरम भी अदालत में कार्ति के पास बैठी दिखीं। कार्तिक के पक्ष में वकीलों की एक टीम खड़ी की गयी है। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी उसकी अगुवाई कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को कल चेन्नई में गिरफ्तार और उन्हें दिल्ली लाया गया है। सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड द्वारा दी गई मंजूरी में कथित गड़बड़ियों के चलते मामला दर्ज किया था। मामला कंपनी के 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी पूंजी हासिल करने से संबद्ध है।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक दिन की  हिरासत में भेज दिया था।

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि कार्ति चिदंबरम के जवाब देने से बच रहे हैं। उन्होंने सबूतों के खिलाफ गलत बयान दिए हैं जिस वजह से जांच में देरी हो रही है।

इंद्राणी मुखर्जी के बयान के आधार पर हुई गिरफ्तारी
कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी आईएनएक्स मीडिया की पूर्व निदेशक इंद्राणी मुखर्जी के बयान के आधार पर हुई, जिसे सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज किया गया था। सीबीआई के वकील ने अदालत में यह बात कही।

सीबीआई के वकील वी के शर्मा बताया, मजिस्ट्रेट के समक्ष 17 फरवरी को इंद्राणी का बयान दर्ज किया गया था। इसमें उसने मजिस्ट्रेट को बताया कि उसने और उसके पति पीटर ने यहां कार्ति से पांच सितारा होटल में मुलाकात की थी और उन्होंने 10 लाख रुपये की मांग की थी। बाद में पीटर ने विदेशी इकाइयों के माध्यम से आईएनएक्स मीडिया की ओर से पैसे का भुगतान किया था और इसकी जांच चल रही है।