नई दिल्ली: आईपीएल का सीजन शुरू हो चुका है. एक तरफ खिलाड़ी चैम्पियन बनने की जी तोड़ महनत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी फैमिली के साथ भी नजर आ रहे हैं. एक तरफ धोनी की पत्नी साक्षी चेन्नई को सपोर्ट कर रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार, अश्विन और रहाणे की पत्नी भी ग्राउंड पर नजर आई. लेकिन फैन्स को इंतजार है विराट कोहली की लकी चार्म का. वो हैं उनकी पत्नी और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा. लेकिन हो सकता है कि फैन्स का ये इंतजार खत्म हो जाए. अनुष्का शर्मा विराट कोहली से मिलने बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं. उन्होंने विराट कोहली के साथ टाइम स्पेंड किया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपना पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेला था और हार मिली थी. दोनों ही कीमती समय बिताने के लिए बैंगलोर के एक होटल में पहुंचे. होटल में डिनर करने के लिए पहुंचे विरुष्का के वीडियो भी इंस्टाग्राम पर आ चुके हैं. अब आरसीबी के अगले मैच में अनुष्का भी स्टेडियम में नजर आ सकती हैं.