आईपीएल के 11वें सीजन के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे. कोलकाता की टीम भले ही अपने घर में खेल रही हो, लेकिन उसके लिए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर कायम चेन्नई की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा. दो साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे बाकी टीमों के लिए वह अभी तक की सबसे बड़ी बाधा साबित हुई है.
आईपीएल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स – यह मैच कब खेला जाएगा?
यह मुकाबला गुरुवार (3 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 33वां मैच होगा.
आईपीएल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स – यह मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2018 : चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स – यह मैच किस समय शुरू होगा?
यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस शाम 7.30 बजे होगा.
कौन सा टीवी चैनल चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा?
चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.