जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने एक ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल को अगवा कर लिया है. ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद सलीम शाह को शुक्रवार देर रात आतंकवादियों ने अगवा किया.
सलीम फिलहाल कठुआ में ट्रेनिंग कर रहे हैं. वह छुट्टी पर थे. इस दौरान आतंकवादियों ने उनको अगवा कर लिया. सूत्रों के मुताबिक उन्हें ढूंढने के लिए तलाशी शुरू हो गई है.
बता दें कि आतंकवादियों द्वारा पुलिसकर्मी को अगवा करने की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी आतंकवादियों ने शोपियां से पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार को अगवा किया था, जिसके बाद उनका शव कुलगाम से मिला.
डार की हत्या की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने ली थी. जावेद को उस वक्त अगवा किया गया था जब वो एक मेडिकल शॉप पर दवा लेने जा रहे थे. जावेद ने पुलिस महकमे को बताया था कि वो अपनी मां को दवाई देने जा रहे हैं.