J-K: त्राल में मुठभेड़ जारी, जैश के 2-3 आतंकियों को घेरा, 1 जवान घायल

एक तरफ जहां बॉर्डर पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी जवानों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के त्राल में आतंकियों को घेर लिया गया है. जम्मू-कश्मीर के त्राल में मंगलवार सुबह भारतीय सेना ने आतंकियों को घेरा, यहां जैश के दो से तीन आतंकी हो सकते हैं. इस एनकाउंटर के दौरान एक जवान भी घायल हुआ है.

आपको बता दें कि अप्रैल की शुरुआत में ही घाटी में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था. शोपियां में 11 आतंकी मारे गए थे, वहीं अनंतनाग में एक आतंकी ढेर किया गया था. इस ऑपरेशन में 3 जवान शहीद हुए थे. एनकाउंटर के बाद साउथ और सेंट्रल कश्मीर में काफी तनाव हुआ था. इस तनाव में 5 नागरिकों की मौत हुई थी, वहीं 50 से अधिक घायल हुए थे.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह ही जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. जम्मू बॉर्डर के राजौरी एरिया के उस पार गोलीबारी के दौरान करीब पांच पाकिस्तानी जवानों को ढेर कर दिया गया है. ये सभी क्षति भारत की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान को हुई है.