आनन्द संस्था ने अपने ही अन्दाज मे बनाया क्रिसमस डे ।

Slide1

आन्नद आर्गेनाईजेशन फॉर सोशल डेवलपमेंट ने क्रिसमस डे पर दिल्ली मे न्यू फॆन्डस कालोनी के एक पार्क मे एक कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम उन बच्चों के लिए किया गया जो गरीब व वेसरा हॆ जो सड़को पर रहने मजबूर हॆ। आनन्द संस्था कि डारेक्टर ज्योति आनन्द जी ने बताया कि हर कोई क्रिसमस डे बडी धूमधाम से मनाते हॆ पर कुछ ऎसे लोग भी हॆ जिनका सपना ही रह जाता हॆ कि कोई भी त्यौहार बनाना ,इस लिए आनन्द संस्था ने ऎसे लोगो का सपना पुरा करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया।इस कार्यक्रम मे बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के गेम रखे व उनके लिए उपहार व खाने के लिए अलग-अलग व्यंजन थे ।इस कार्यक्रम मे स्पेशल अतिथि संदीप यादव जी परियाबन्धू जी व सुधाकर जी ने किस कार्यक्रम कि रोनक को ओर बडा दि। सदींप जी ने बच्चों के साथ केक काट कर व बच्चों को गाना सुनाकर उनका मनोरंजन किया ।इस कार्यक्रम मे आनन्द संस्था के सदस्य रुखसाना, गगन,जुबिया,बाफिया ,संजय, रविराज जी,अनशुमन,भरत,अर्षि,जॆदि, व्योमेश जी शामिल थे