हेयर कटर का बेटा डिप्रेशन को हरा टीम इंडिया में – खुशदीप सहगल

 

हेयर कटर का बेटा डिप्रेशन को हरा टीम इंडिया में
रीवा के 26 साल के कुलदीप सेन को मिला टीम इंडिया में मौका
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ वनडे सीरीज़ खेलेंगे फास्ट बोलर कुलदीप सेन
ईरानी ट्रॉफी फाइनल में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए चटकाए 8 विकेट

-खुशदीप सहगल

मध्य प्रदेश के रीवा में सैलून चलाने वाले रामपाल सेन के बेटे कुलदीप सेन को न्यूज़ीलैंड में वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है. तीन वन डे मैचों की ये सीरीज़ 25 से 30 नवंबर के बीच होगी. 26 साल के कुलदीप सेन राइट आर्म बैट्समैन और राइट आर्म फास्ट बोलर हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान रायल्स टीमों के लिए खेलने वाले कुलदीप आईपीएल में अधिकतम 149 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार दिखा चुके हैं. फिलहाल कुलदीप सेन ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के नेट बोलर के तौर पर मौजूद हैं.
कुलदीप सेन के पिता रामपाल सेन की रीवा के सिरमौर चौराहे पर सैलून शॉप है. कुलदीप के दोस्त राघवेंद्र सेन के मुताबिक कुलदीप का बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट की तरफ झुकाव रहा. इसका सबूत है आठ- दस साल की उम्र में ही फटे मोजे की गेंद और मोगरी के बैट से क्रिकेट खेलना.
कुलदीप सेन का नाम अभी हाल में सुर्खियों में आया जब उन्होनें 1  से 4 अक्टूबर को राजकोट में खेले गए ईरानी कप ट्रॉफी फाइनल में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए सौराष्ट्र के 8 विकेट चटकाए और अपनी टीम की खिताबी जीत में बड़ा योगदान दिया.  इससे पहले सितंबर में न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेलते हुए कुलदीप सेन ने एक मैच में 30 रन पर 3 विकेट लेकर शानदार बोलिंग की थी.
बता दें कि कुलदीप सेन को हाल में दुबई में हुए टी 20 एशिया कप में भी चोटिल दीपक चाहर की जगह 18 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया लेकिन उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका था. तीन भाइयों में कुलदीप सबसे बड़े हैं. एक छोटे भाई राजदीप का हाल में मध्य प्रदेश पुलिस में सेलेक्शन हुआ. एक और छोटे भाई जगदीप कोचिंग चलाते हैं. जगदीप का कहना है 2017 में अंडर 23 टीम में सेलेक्शन न होने पर कुलदीप एक साल तक डिप्रेशन में रहे. तब पिता दिन भर सैलून चलाने के बाद घर आकर रात भर कुलदीप को सुलाने की कोशिश करते थे. आज उसी कुलदीप ने सारी दिक्कतों से पार पाकर टीम इंडिया में जगह बनाई है तो परिवार और दोस्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है.