नई दिल्ली: टीवी के सुपरस्टार कपिल शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2 अप्रैल, 1981 को अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंच पाना आसान नहीं. बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के कपिल शर्मा ने बतौर कॉमेडियन अपनी खास पहचान इंडस्ट्री में बनाई. कपिल शायद एकलौते ऐसे कॉमेडियन हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर दिग्गज स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी के साथ स्क्रीन शेयर की है. शाहरुख-सलमान से लेकर अमिताभ बच्चन तक, कपिल देव से लेकर विराट कोहली तक सभी कपिल शर्मा के गेस्ट बन चुके हैं. आज कपिल के करोड़ों फैन्स हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें कोई भी नहीं जानता था.
कपिल शर्मा के बर्थडे के मौके पर हम आपको दिखाने जा रहे हैं कॉमेडियन के संघर्ष के दिनों के अनदेखे वीडियो. यह वीडियो कपिल के शुरुआती करियर के हैं, जब उन्होंने स्टेंडअप कॉमेडियन के तौर पर काम करना शुरू किया था. MH1 चैनल के शो ‘हंसदे हसांदे रावो’ के इन वीडियो में कपिल हिंदी नहीं पंजाबी में कॉमेडी करते दिखाई पड़ रहे हैं.