* गिले तोलिये, जुते , छतरी धुप में सुखाये या हवा में
रखे, गिले कपड़ो को वाशिंग मशीन में डाल कर न
छोडे वरना बदबू आएगी अतः तुरन्त धोये।
*वाशिंग मशीन में डिटर्जेंट के साथ एक कप या
बेकिंग पाउडर डाल दे बदबू दूर होंगी।
*बरसात में खुशबु वाले पाउडर का इसतमाल करें।
कपड़े धुप में सुखये। धुप न निकले तो खुली हवा में
सूखने डाले।
*खिडकी के पास कपडे सुखये ताकि हवा लगती रहे
और बदबू न आये।
* सिल्क के कपडों को अख़बार या सूती कपडे में
लपेटकर पलोथिन में डाल कर रखें।
गृहिणी
श्रीमति मिथलेश श्रीवास्तव