टीकमगढ़ की खरगापुर विधानसभा सीट पर 2 लाख 70 हजार से ज्यादा मतदाता है. यह सीट फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में है. यहां विधायक हैं चंदा सुरेंद्र सिंह गौर. उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में राहुल सिंह को 5677 वोटों से हराया था.
इस सीट पर वैसे तो बीजेपी का दबदबा रहा है. यहां 1990 में बीजेपी ने पहली जीत हासिल की थी. उस वक्त यहां आनंदी लाल चुनाव जीतकर आए थे. इसके बाद बीजेपी लगातार यहां 1993, 1998 और 2003 में चुनाव जीतने में सफल हुई.
इसके बाद 2008 में इस सीट पर भारतीय जनशक्ति पार्टी के अजय यादव ने बीएसपी के प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह गौर को चुनाव हराया. लेकिन 2013 में यहां कांग्रेस जीतकर आई.
हालांकि, इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि बीजेपी एक बार फिर राहुल सिंह को टिकट देगी. उनके अलावा सुरेन्द्र सिंह का नाम भी टिकट की दौड़ में है. कांग्रेस भी अपनी वर्तमान विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर पर दांव आजमाने वाली है. वहीं, द्वारिका मिश्रा का भी नाम चर्चा में है.