अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन व वैश्य महासम्मेलन, म प्र. की इंदौर इकाई द्वारा युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मलेन 24 एवं 25 सितंबर को शुभ कारज गार्डन, राजीव गांधी चैराहा, ए बी रोड पर आयोजित किया जा रहा है वैश्य महासम्मेलन के संभागीय महामंत्री संतोष चोपड़ा व जिला अध्यक्ष गोविन्द पोरवाल द्वारा बताया कि परिचय सम्मलेन में वैश्य समाज के घटकों के विवाह योग्य युवक युवतियों सम्मलित होंगे.
प्रविष्टि फॉर्म नीमच में श्रीनाथ आर्केड, टैगोर मार्ग पर उपलव्ध है. फॉर्म भर कर भी श्री हरिभल्लभ मुच्छाल श्रीनाथ आर्केड पर जमा कराये जा सकते है. सभी वैश्य बंधु अपने विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों की अधिक से अधिक प्रविष्टि दें !