हॉस्टल संचालक ने किया नाबालिग से रेप

 

अख्तर हुसैन (भोपाल) राजधानी के एमपी नगर में गर्ल्स हॉस्टल संचालित करने वाले युवक ने उसी के हॉस्टल में रहने वाली नबालिग छात्रा से पहले ज्यादती की। बाद में उसका अश्लील वीडीयो बनाकर उससे ब्लैकमेलिंग कर पचास हजार रूपए की मांग करने लगा। घटना 1 मई 2014 की होना बताई जा रही है। पीड़ीत छात्रा आई आईटी की कोचिंग करने के लिए भोपाल आई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, अड़ीबाजी करने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

राजगढ़ ब्यावरा की रहने वाली 17 वर्षीय क्शोरी कक्षा 11वीं की छात्रा है। छात्रा अप्रेल 2014 को आई आईटी की कोचिंग करने के लिए भोपाल आई थी वह एमपी नगर स्थित अंवतिका हॉस्टल में किराए से रहती थी। 1 मई 2014 को हॉस्टल का संचालक नरेद्र राजवंशी उर्फ गगन उसे झांसा देकर गौतम नगर स्थित एक मकान पर लेकर गया। जहां आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद वह उसे ब्लैकमेंलिग कर पचास हजार रूपए की मांग करने लगा साथ ही अश्लील सार्वजनिक करने का नाम पर भी वह बलैकमेलिंग कर रहा था। हालांकि छात्रा ने अब तक अपना अश्लील वीडियों देखा नही है। मामले का खुलासा होने पर छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हॉस्टल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी युवक फरार है, जिसकी तलाश में जुटी है।