प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश से अपील की, कि जिन लोगो को गैस सब्सिडी की जरूरत नहीं हे वो स्वेच्छा से गैस सब्सिडी वापस करे……”प्रधानमन्त्री जी पहले आप और आपके सांसद पार्लियामेंट केन्टीन में मिल रही सब्सिडी को छोड़ो और यदि हिम्मत और होसला हे तो पहल करो की जिस तरह JAN 2004 के बाद के केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन नहीं हे उसी तरह देश हित में कोई भी MP और MLA को पेशन नही मिलेगी. देखते है 56 इंच का सीना कितना फूलता हे या फिर सिर्फ हवा भरी है……