नई दिल्ली: निधास टी20 ट्रॉफी में रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबले के बाद मैदान पर वो नजारा देखने को मिला, जो यदा-कदा ही देखने को मिलता है, जा जो पहले कभी नहीं देखा गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अदा ने श्रीलंकाई क्रिकेटप्रेमियों को ऐसा घायल किया कि उनकी आंखों से खुशी के आंसू बह निकले.
अब यह तो आप जानते ही हैं कि गुजरे शुक्रवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में कैसा अच्छा-खासा विवाद हुआ था. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन और उसके एक्स्ट्रा खिलाड़ी नुरुल हसन को अपनी कुल मैच फीस से 25 फीसदी रकम सजा के रूप में गंवानी पड़ी. इस पर अगर कुछ कसर बाकी बची थी, तो वो मैदान पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बर्ताव और बाद में ड्रैसिंग रूम का शीशा तोड़े जाने की घटना ने पूरी कर दी.
इस घटना ने श्रीलंकाई क्रिकेटप्रेमियों में बहुत ही ज्यादा रोष भर दिया. और ये क्रिकेटप्रेमी हाथों में तिरंगा लिए फाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी की हौसलाअफजाई करने पहुंचे. और आखिरी गेंद, हर थ्रो हर बेहतरीन प्रयास पर इन्होंने चिल्ला-चिल्लाकर टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. यहां तक कि श्रीलंकाई मूल के लोग हिंदी में ‘जीतेगा भाई जीतेगा, भारत जीतेगा’ के नारे लगाते हुए दिखाई पड़े.