निलिमा की कलम से

538100_262903003798130_443923651_n

मेरे हर प्रेम निवेदन के आक्रोश के संतोष के विक्षोभ के केंद्र में तुम रहते हो एक बिंदु की तरह तुम स्थिर रहते हो अपने स्थान पर और मैं भिन्न भिन्न कोणों से तुम पर व्यक्त करती हूँ अपने सारे भाव और तुम अटल से अडिग रहते हो अपनी परिधि पर मैं कभी त्रिभुज मैं कभी वर्गाकार सी घेरे रखती हूँ तुम्हे अपने सवालो से तुम निर्मय भी हो मेरे जीवन के रेखागणित की तो प्रमेय भी मेरा हर समय तुम्हे कटघरे मैं खड़े कर देना तुमको आत्मसात होता होगा परन्तु हर प्रीत /आक्रोश समर के पश्चात् मुझे आत्म ग्लानी होती हैं अपने शब्दों पर मैं शर्मिंदा हो जाती हूँ तुम्हारी धीरता से आडिगता से सुनो न कभी मुझे भी केंद्र बिंदु मैं रखो अपने सवालों के आरोपों-प्रत्यारोपो के केंद्र में और घुमाओ मुझे भी इस परिधि पर मुझे भी आत्म विवे चना करने दो बहुत आत्म मुग्धा हो रही हूँ मैं ..