जीती हो बाज़ी जब आपने,
अभी अभी एक,
महासंग्राम का अध्याय एक,
दिया हो हस्ती का प्रमाण अपना,
किया हो साबित अपने हिस्से का सच,
फिर छेड़ जाये जंग कोई,
कहकर ढेर सारे अनर्गल,
कि फिलहाल हस्ती आपकी यहाँ है,
प्रमाण के खेल की अगली बिसात यहाँ,
और प्रमाण दें आप,
और, और, और,
अनंत है बिसातें इस संग्राम की………….
—————–पंखुरी सिन्हा