एक वामा हूँ नए जगत की
नई विधा मैं जानती हूँ
हवाएँ गर्म हैं
फिज़ाएँ नर्म हैं
धूप सिमटी हुई
सोचती मर्म है
पर खोज ही लूँगी ठंढ़ी बूँदों को
उसे पास बुलाना जानती हूँ
कितना शोर है
आँधियाँ जोर हैं
सोया हुआ आज
जीवन का मोर है
पर खोज ही लूँगी मीठे सुरों को
उसे लय में लाना जानती हूँ
समय कठिन है
रोता सा दिन है
आँसू झरे आज
जलता छिन है
पर खोज ही लूँगी तार समय के
उसे बुन लेना मैं जानती हूँ ।
एक वामा हूँ नए जगत की
नई विधा मैं जानती हूँ ।
पूनम शुक्ला