बिजली के अघोषित कट लगने शुरू

 

 

 

 

 

 

रूपनगर ( पियूष ) गर्मी का मौसम और पैडी सीजन लगभग खत्म होने को है, लेकिन प्रदेश में बिजली के अघोषित कट शुरू हो गए हैं। वीरवार को शहर में करीब सात घंटे तक कट लगने से हाहाकार मच गई। दुकानदारों का धंधा चौपट होकर रह गया है। बिजली अधिकारियों का कहना है कि कट पटियाला स्थित मुख्यालय की ओर से लगाए जाते हैं। अधिकारियों का कहना है कि कट लगाने बारे तो उन्हें भी समझ नहीं आ रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री, उप मुख्मंत्री समेत सरकार में शामिल मंत्री रिकार्डतोड़ बिजली पैदा कर दूसरे राज्यों को बेचने के दावे कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गर्मी का सीजन खत्म होने पर भी बिजली के कट लग रहे हैं। कट लगने से दुकानदारों, औद्योगिक सेक्टर से जुड़े लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेसी नेता राजन बब्बर, होटल व्यवसायी से जुड़े सोनू का कहना है कि बिजली बंद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार कोयला बचाने के चक्कर और थर्मल प्लांटों का खर्च कम करने के चक्कर में बिजली के अघोषित कट लगाने लगी है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में भी लंबे-लंबे कट लगे हैं, जबकि इसके बावजूद बिजली के बिल दोगुना आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली के मामले में बुरी तरह फेल हुई है।

उधर पावरकॉम के एसडीओ केएल गर्ग का कहना है कि बिजली के कट लगाने संबंधी आदेश पावरकॉम के मुख्यालय से मिलता है।