नई दिल्ली: प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रिया ने आंखों का एक इशारा क्या किया पूरा देश ही उस इशारे पर नाचता नजर आया और अब आए दिन उनका कोई न कोई सोशल मीडिया में खूब वायरल होता नजर आता है. यही नहीं, अब तो वे विज्ञापन में भी नजर आ रही हैं और एक बड़ी कंपनी के लिए चॉकलेट का ऐड कर रही हैं. इस ऐड को आईपीएल मैच के दौरान देखा भी जा सकता है. यही नहीं, प्रिया का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें वे एक बच्चे के साथ है और प्रिया के साथ उनकी पहली मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)’ के हीरो रोशन भी नजर आ रहे हैं.
प्रिया प्रकाश वारियर की गोद में एक नन्हा बच्चा है जो बहुत ही खुश नजर आ रहा है. रोशन उसके गाल हिलाते हैं तो वह और तेजी से हंसता है और इशारों की मल्लिका इसपर खिलखिलाकर हंस पड़ती है. संभवतः यह वीडियो ‘ओरू अदार लव’ के प्रमोशन के दौरान का है.