प्रिया रॉय आई पी एन अवॉर्ड से सम्मानित
प्रिया रॉय जोकि त्रिपुरा से है एक लेखिका होने के साथ-साथ सारा सच प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में भी उनका बहुत बड़ा योगदान है वह भवंस त्रिपुरा विद्या मंदिर की हिंदी अध्यापिका है प्रिया रॉय को आई पी एन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है सारा सच टीम की ओर से शुभकामना के साथ बहुत-बहुत बधाई ।