नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए जबरदस्त कमाई की है. ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म ‘रेड’ ने बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे पर लगभग 10.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म में अजय देवगन की शानदार एक्टिंग देखकर लोगों ने काफी प्रसंशा की. इतना ही नहीं, फिल्म की ओवरसीज कमाई भी शानदार देखने को मिली. एक और ट्वीट में रमेश बाला ने यह जानकारी दी.
यूएसए में 26.77 लाख, ऑस्ट्रेलिया में 13.50 लाख और न्यूजीलैंड में 6.76 लाख रुपए की कमाई की. फिलहाल वीकेंड के अभी दो दिन बाकी हैं और उम्मीद है यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ सकता है.