नई दिल्ली: सुपरस्टार अजय देवगन स्टारर फिल्म Raid साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. पहले वीकएंड पर फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर डाली है. इसकी तीन दिन की कमाई 41.25 करोड़ रुपये रही है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार, ‘पद्मावत’ के बाद Raid को इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 10.04 करोड़, दूसरे दिन 13.86 करोड़ जबकि रविवार को 17.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.
Raid को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा है. वीकएंड के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि यह वीकडे पर कैसा परफॉर्म करती है. बता दें कि Raid 80 के दशक में घटी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी है, जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा रेड डाली जाती है. इसे सबसे लम्बी चलने वाली रेड भी कहा जाता है. अभिनेता अजय देवगन के दमदार अभिनय की भी तारीफ़ बनती है जो एक्शन हीरो होते हुए भी हाथ-पांव हिलाए बिना आंखों से सारा एक्शन कर जाते हैं.
अजय देवगन की तारीफ इसलिए भी बनती है क्योंकि वह जहां एक तरफ ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ जैसा मसाला सिनेमा करते हैं, वहीं ‘दृश्यम’ और ‘रेड’ में सहज और ज़मीन से जुड़े किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. उनकी फिल्में वास्तविकता के काफी करीब रहती हैं. ‘रेड’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता हैं और यह फिल्म 16 मार्च को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.