दामिनी के साथ हुई घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक

Shanti march

 

 

 

 

 

चन्दौली। ब्यूरो कार्यालय

बेरहम थी खौफ के आलम की तारीकीयां

एक कुर्बानी मगर सबको शर्मिंदा कर गई,

बन के लाश जीये थे इस वतन के लोग

एक वो है मर के जो मुर्दों को जिन्दा कर गई।

गैंग रेप पीडित छात्रा की मौत से स्तब्ध अदनान वेलफेयर सोसाइटी एवं इण्डिया अगेंस्ट

करप्शन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को शाम बस स्टैण्ड से शहीद पार्क तक शान्ति

मार्च निकाला व शहीद पार्क में कैंडिल जलाकर व दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजली

अर्पित की। इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा0

हवलदार सिंह ने कहा कि दामिनी के साथ हुई घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक

है। दामिनी ने पूरे समाज को उद्वेलित कर दिया है। दामिनी की मौत जरूर हो गई है लेकिन

आत्मा हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।

इस घटना से पूरा देश शर्मशार है, आरोपियों को कडी छात्रा को सच्ची श्रद्धांजली होगी।

इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके सरकारों को कडा कानून बनाने की जरूरत

है।

इस दौरान बेचन सिंह, तबरेज खां, अभ्य विष्वकर्मा, अलीम अंसारी, इरफान खां, पंकज

रस्तोगी, कलाम खां, मकसूद खां, शादाब खां, साहब, सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद

रहें। अध्यक्षता इम्तियाज अंसारी व संचालन एम. अफसर खां सागर ने किया।