फिल्म का नाम: हेलीकॉप्टर ईला
डायरेक्टर: प्रदीप सरकार
स्टार कास्ट: काजोल, रिद्धि सेन, तोता रॉय चौधरी, नेहा धूपिया
अवधि: 2 घंटा 9 मिनट
सर्टिफिकेट: U
रेटिंग: 3 स्टार
डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने एकलव्य, लगा चुनरी में दाग, लफंगे परिंदे और कुछ साल पहले बनी मर्दानी जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की हैं. उनका फिल्म और विज्ञापन की इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है. इस बार प्रदीप ने आनंद गांधी के मशहूर गुलराती प्ले ‘बेटा कागड़ो’ पर आधारित हिंदी फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ निर्देशित की है. ये पिल्म एक सिंगल मदर की कहानी है. इसे आनंद गांधी के साथ मितेश शाह ने लिखा है. पढ़िए फिल्म का रिव्यू.
क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म ईला (काजोल) की है, जो कि एक सिंगल मदर हैं. वो अपने बेटे विवान (रिद्धि सेन) का पालन-पोषण करके उसे बड़ा करती हैं. ईला अपने जमाने की मशहूर सिंगर हुआ करती थीं, लेकिन शादी के बाद ईला अपना करियर छोड़कर बच्चे पर ध्यान दिया. इस दौरान मम्मी को घर पर देखकर विवान, उन्हें आगे की पढ़ाई-लिखाई या जो मन में आए वह करने की सलाह देता है. ईला उसकी सलाह पर विवान का ही कॉलेज ज्वाइन कर लेती है. इस तरह से बार-बार मम्मी का खुद के पीछे पढ़ना विवान को अच्छा नहीं लगता और वह परेशान रहता है. फिर कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट टर्न्स आने लगते हैं. मां बेटे के बीच लड़ाई भी होती है. साथ ही कई पहलुओं की तरफ ध्यान भी जाता है.