भारतीय पत्रकार पर भड़के PCB चेयरमैन रमीज़ राजा – खुशदीप सहगल

भारतीय पत्रकार पर भड़के PCB चेयरमैन रमीज़ राजा
एशिया कप फाइनल में PAK की हार पर पूछा था सवाल
अवाम नाखुश के सवाल पर कहा- आपके यहां तो सब खुश होंगे
– खुशदीप सहगल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी के चेयरमैन रमीज़ राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 11 सितंबर को एशिया कप फाइनल 2022 फाइनल में पाकिस्तान के श्रीलंका के हाथों 23 रन से हारने के बाद का है. इस वीडियो में एक भारतीय पत्रकार को रमीज़ राजा से ये कहते सुना जा सकता है कि अवाम बड़ी नाखुश है, उसके नाम कोई संदेश. इस पर रमीज़ उस पत्रकार से कहते हैं देखें आप इंडिया से होंगे, इसलिए आपके यहां तो बहुत खुश होंगे. इस पर पत्रकार कहता है नहीं नहीं हम खुश नहीं है. फिर रमीज़ कहते हैं, कौन सी अवाम, आप अवाम को डिस्हार्टन कर रहे हैं. फिर रमीज़ उस पत्रकार के मोबाइल पर हाथ रख कर आगे निकल जाते हैं.
एक और पत्रकार की ओर से श्रीलंका के बारे में पूछा जाता है तो रमीज़ कहते हैं वो बहुत अच्छा खेले. इस बीच उनके साथ खड़ा एक शख्स जो सेल्फी खींचना चाह रहा था, वो रमीज़ राजा की पीठ पर हाथ रख देता है. रमीज़ उससे हाथ हटाने और कैमरे से बाहर होने के लिए कहते हैं.
एक और वीडियो में एक पत्रकार रमीज़ राजा से पूछता है कि आपको कब लगा कि मैच हाथ से निकल गया है, इस पर रमीज़ हंसते हुए कहते हैं, जब 38 रन रह गए 6 बालों पर
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20वर्ल्ड कप के लिए भारत समेत अधिकतर देशों ने अपनी टीमों का एलान कर दिया है. लेकिन पाकिस्तान ने ये रिपोर्ट लिखे जाने तक अपनी टीम का एलान नहीं किया.
पहले संभावना व्यक्त की जा रही थी कि एशिया कप 2022 फाइनल यानि 11 सितंबर को पाकिस्तान टीम का एलान हो जाएगा. लेकिन फाइनल में हार के बाद टीम का एलान टाल दिया गया. लगता है एशिया कप में खराब प्रदर्शन करने वालों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ घर में ही 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 7 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.