राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजू इस वक्त चर्चाओं के केंद्र में है. ये फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. इसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में निर्माताओं ने 85 सेकंड का टीजर जारी किया था. टीजर के बाद सीरीज के तहत संजू में रणबीर के लुक के अलग-अलग पोस्टर जारी किए जा रहे हैं. शुक्रवार को भी निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी किया है. ये संजू में रणबीर के लुक का पांचवां पोस्टर है.
राजकुमार हिरानी के ट्विटर हैंडल पर इसे देखा जा सकता है. इसमें रणबीर का मुन्नाभाई लुक देखने लायक है. उन्होंने डेनिम जींस के साथ नारंगी कलर की शर्ट पहन रखी है. हिरानी का ये ट्वीट वायरल है. इसे बड़े पैमाने पर रीट्वीट किया जा रहा है.