रूपनगर ( पियूष ) कम्यूनिस्ट पार्टियों के आहवान पर वामपंथियों ने गोदामों में खराब हो रहे अनाज को बचाने के लिए खुराक सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर वीरवर को धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लोगों को दो रुपये किलो के हिसाब से अनाज मुहैया करवाने की मांग की।
सीपीआईएम के सचिव रघुनाथ सिंह ने कहा कि देश के गोदामों में लाखों टन अनाज खराब हो रहा है। सरकारी अधिकारियों की लापरवाही से चूहे अनाज को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन देश में हजारों की संख्या में लोग भूखे पेट सोने को मजबूर है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने खुराक सुरक्षा एक्ट नहीं बनाया तो समूह कम्यूनिस्ट पार्टियों की ओर से देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर कामरेड गुरदयाल सिंह ढेर, सीपीआई के जिला कार्यकारिणी सदस्य राधे श्याम ने कहा कि देश में कुपोषण के शिकार लोगों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले बहुत अधिक है। इस मौके पर कामरेड महंगा राम, दविंदर सरथली, कृष्ण जादला, मुरली मनोहर, अजीत सिंह कंग, गुरनाम सिंह, जरनैल सिंह, जसपाल सिंह, तरसेम सिंह भलड़ी, गीता राम, भजन सिंह, दलीप सिंह, नरदेव शर्मा, सतनाम सिंह शेरा व सीटू के जिला प्रधान गुरदेव सिंह बागी ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। इस मौके पर वामपंथियों ने शहर में रोष मार्च निकाला और प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।