मंत्राी स्मृति ईरानी की होगी पिफल्म से छुट्टी!

Smriti-Irani

निर्देशक उमेश शुक्ला अभिषेक बच्चन, असिन और ऋषि कपूर के साथ
फिल्म ऑल इज वेल बना रहे हैं। फिल्म की निर्माताओं ने एक्ट्रेस से केंद्रीय
मानव संसाधन विकास मंत्री बनीं स्मृति ईरानी की जगह फिल्म में किसी
और को लेने का फैसला किया है। दरअसल स्मृति लगभग आधी फिल्म शूट
करने के बाद डेट्स नहीं दे पा रही हैं।शिमला और बैंकॉक में फिल्म का
ज्यादातर हिस्सा शूट करने के बाद निर्माता स्मृति की डेट्स का इंतजार
पिछले 6 महीनों से किया जा रहा है ताकि फिल्म का क्लाइमेक्स शूट किया
जा सके। एक सूत्र ने बताया कि किसी और अभिनेत्री के साथ शूटिंग अगले
साल जनवरी से शुरू होगी। सूत्र के मुताबिक, फिल्म को दोबारा पूरा शूट
किया जाएगा। निर्माता स्मृति का विकल्प तलाश रहे हैं क्योंकि उनके
किरदार के बिना फिल्म पूरी करना नामुमकिन है। वो फिल्म में अभिषेक की
मां का किरदार निभा रही हैं।फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने एक अंग्रेजी
अखबार से कहा केंद्रीय मंत्री होने के चलते उनसे डेट्स की उम्मीद लगाना
बेकार है। आपसी सहमति से इसका फैसला किया गया है। बाकी कास्ट
भी समझ रही है और नई डेट्स दे दी हैं। हम फिल्म को जून में रिलीज
करने की उम्मीद में हैं।