अनुष्का शर्मा गत सप्ताह रिलीज हुई आमिर खान
स्टारर अपनी फिल्म पीके का बेसब्री से इंतजार कर रही
थी लेकिन आप शायद यह नहीं जानते कि आखिर यह
मास्टर प्रोजेक्ट अनुष्का की झोली में कैसे आया। हाल
ही में अनुष्का ने पीके में कास्ट होने की पूरी कहानी एक
शो में शेयर की। उन्होंने बताया कि यह सब तक शुरू
हुआ जब राजकुमार हिरानी ने उन्हें रणवीर सिंह स्टारर
बैंड बाजा बारात देखी। इस 3 इडियट्स डायरेक्टर को
अनुष्का का काम बहुत पसंद आया और उन्होंने व्यक्तिगत
रूप से कॉल कर अनुष्का को बधाई दी। लेकिन यहां
कोई पीके को लेकर चर्चा नहीं हुई। यह संयोग बाद में
हुआ जब 2011 में रणबीर कपूर स्टारर श्रॉकस्टारश् के
ट्रायल में अनुष्का शर्मा पहुंचीं। ट्रायल के बाद, अनुष्का
इमोशनल हो गई और हिरानी से थिएटर के बाहर मिली।
बिलकुल, वे यहां मिले, उन्होंने चर्चा की और इस तरह
वह आमिर की फिल्म का हिस्सा बन गई। यानी कह
सकते हैं कि अनुष्का को पीके मिलने पर कहीं न कहीं
रणबीर कपूर का बड़ा हाथ रहा।