नई दिल्ली : CPWD,NDMC,DDA इत्यादि ठेकेदारों और सरकार से जुड़े दूसरे कॉन्ट्रैक्टर्स ने अपनी मांगो को लेकर ३० जून को निर्माण भवन के आगे प्रदर्शन किया। इंडियन कॉन्ट्रैक्टर्स असोसिएशन व् अन्य असोसिएशन की अगुवाई में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैकेंया नायडू को एक ज्ञापन दिया गया। पिछले दिनों सीपीडब्ल्यूडी के नए आदेशों और सर्कुलर द्वारा हजारों कॉन्ट्रैक्टर्स के पहले से किए गए कंस्ट्रक्शन के बिल अटक गए हैं। पुराने बिल पास न होने का असर नए कंस्ट्रक्शन के कामों पर पड़ रहा है। सभी कॉन्ट्रैक्टर्स असोसिएशन ने कहा की हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो देशभर में निर्माण और विकास का काम बंद कर दिया जाएगा।