नई दिल्ली। बादली निवासियों के
मेट्रो का इंतजार जल्द खत्म होने
वाला है। जहांगीरपुरी से बादली के
बीच मेट्रो सेवा जल्द शुरू
होने वाली है। पिछले साल
जुलाई महीने से इस लाइन
पर ट्रायल रन चला रहे मेट्रो
प्रशासन ने जांच के लिए बीते
सात सितम्बर को मेट्रो रेल
मुख्य सुरक्षा आयुक्त
(सीएमआरएस) के पास
फाइल भेज दी है।
सीएमआरएस से हरी झंडी मिलते
ही कुल 4.489 किलोमीटर लंबी इस
लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल हो जाएगी।
माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने में
दशहरा से पहले इस लाइन पर मेट्रो
चलने लगेगी।
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार
जहांगीरपुरी-बादली लाइन पर मेट्रो
सेवा शुरू होने से प्रतिदिन करीब 20
हजार यात्रियों का सफर आसान हो
जाएगा। पूरी तरह से एलिवेटेड लाइन
पर बादली मोड़, रोहिणी सेक्टर-18
और समयपुर बदली तीन स्टेशन होंगे।
यह लाइन सीधे गुड़गांव के हुड्डा
सिटी सेंटर से जुड़ जाएगी जिससे
लोगों का सफर और आसान हो जाएगा।
अभी इन्हें मेट्रो लेने के लिए जहांगीरपुरी
आना पड़ता है जिसमे पैसे और समय
दोनों की बर्बादी होती है।