मुजफ्फरनगर. विवादित बयान देने के मामले
में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
के खिलाफ बुधवार को मुजफ्फरनगर कोर्ट में
चार्जशीट दायर की गई है। इस मामले में
बिजनौर और शामली में भी केस दर्ज हुए हैं।
शाह के खिलाफ मुजफ्फरनगर की नई
मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।
यूपी पुलिस के मुताबिक अमित शाह ने
मुजफ्फरनगर के द्वारिकापुरी में
लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण
दिया था।
भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अमित शाह
पर आईपीसी की धारा 153, 295 और 505 के
तहत मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले
विवादित बयान देने के मामले में चुनाव
आयोग ने संज्ञान लेते हुए जांच
जारी रखी थी। पुलिस ने जांच के दौरान
अमित शाह पर पर कई गंभीर धाराओं
का भी इजाफा किया है। अमित शाह पर
यदि ये आरोप सिद्ध हो जाते है तो उन्हें कई
साल की भी सजा हो सकती है। यूपी में 13
सितंबर को 10 विधानसभा और
मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव
होना है। शाह के खिलाफ चार्जशीट के
बाद सूबे में राजनीति तेज हो सकती है।