यू पी के मुरादाबाद में गरजे ओवैसी, सपा को बताया दुश्मन पार्टी*

FB_IMG_1472920111107

मुरादाबाद। 8 सितम्बर। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने यू पी के मुरादाबाद में अपनी विशाल जनसभा की संबोधित दिए। हज़ारो की तादाद में भीड़ को संबोधित करते हुवे ओवैसी ने आज मुज़फ्फरनगर के दंगे का ज़िक्र करते हुवे कहा की जब हम गुजरात दंगे नहीं भूल पाये तो मुज़फ्फरनगर के दंगे कैसे भूले। वो जुल्म कैसे भूले। ओवैसी ने समाजवादी पार्टी को मुसलमानो के खिलाफ काम करने वाली पार्टी बताया। ओवैसी ने लोगो से अपील की कि उनको 2017 के अपने वोट का सही इस्तेमाल करना है।बीजेपी का ख़ौफ़ दिखाकर डराने वाली पार्टीयो से सावधान रहना है।