देश है कितना काला धन

 

images (4) योगाचार्य बाबा रामदेव ने देश में कालाधन का प्रवाह रोकने, नकली नोटों का पता

लगाने के लिए पूर्व की यूपीए सरकार को पांच सौ और एक-एक हजार के नोटों
पर रोक लगाने का सुझाव दिया था। अनुमान है कि ज्यादातर कालाधन लोगों ने
इन्हीं पांच सौ और हजार-हजार के नोटों के रूप में अपने पास छिपाकर रखे हुए
हैं जो लाखों अरब या खरब हो सकते है।