किसी अनबूझ पहेली की तरह हैैंं बिपाशा

बिपाशा बसु ने जब बॉलीवुड में
कदम रखा, उनका सैक्सी जिस्म, बेहद
रसीले होंठ और कातिल अदाओं को
देखकर सहसा इटली की मशहूर
एक्ट्रेस सोफिया लॉरेन की याद हो
उठती थी। पहली फिल्म ’अजनबी’ के
साथ बिपाशा की इमेज एक बेहद
कामुक, मनमोहक बिंदास सुंदरी की
बनी थी। वह शायद पहला अवसर था
जब बॉलीवुड की किसी नायिका की
आंखों में शर्म से ज्यादा नशा नजर
आया था। अपनी पहली ही फिल्म में
बिपाशा बसु ने अभिनय में धुंरधर मानी
जाने वाली करीना कपूर को चारों
खाने चित कर दिया था।
सैक्स अपील और ग्लैमर के
बल पर बिपाशा बॉलीवुड मेकर्स की
पहली पसंद बन गई थीं। बिपाशा का
मार्केट भाव अचानक काफी बढ़ गया
था। ’राज’ में इस एक्ट्रेस ने अपने
ग्लैमर और सैक्स अपील के साथ ही
साथ टेलेंट का ऐसा हुनर दिखाया कि
बॉलीवुड की दिग्गज महारानियों को
अपने पांव तले जमीन खिसकती हुई
नजर आने लगी थी।
बिपाशा के पास शानदार जिस्म
और अभिनय प्रतिभा दोनों का मिलाजुला
संगम है। बिपाशा हमेशा फिल्म
क्रिटिक्स के निशाने पर रही हैं। ’क्रिएचर
3डी’ के बाद वे रितिक रोशन कैटरीना
किसी अनबूझूझ पहेलेली की तरह हैैंं बिपाशा
स्टारर ’बैंग बैंग’ में नजर आईं। कहा
जा रहा है कि इस फिल्म में उनका
एक एक्स्ट्रानुमा किरदार है। खबरों
पर यकीन किया जाये तो लगभग छह
महीने पहले बिपाशा ने काफी गुपचुप
तरीके से अपने लवर हरमन बावेजा
के साथ सगाई की थी। उस वक्त
उन्होंने मिसेज बावेजा बनने की पूरी
तैयारी करते हुए इस साल नवंबर में
अपनी संभावित शादी का एलान भी
कर दिया था लेकिन अब खबरें आ
रही हैं कि बिपाशा बसु ने कैरियर की
खातिर हरमन बावेजा के साथ शादी
का इरादा अनिश्चित काल के लिए
टाल दिया है।
बिपाशा के दिल और दिमाग में
क्या चल रहा है, यह तो कोई नहीं
जानता पर एक बार जॉन ने बिपाशा
के बारे में कहा था कि वे बिपाशा के
साथ इतने सालों तक साथ रहने के
बावजूद उन्हें नहीं समझ सके। वह
किसी अनबूझ पहेली की तरह हैं।