43 की उम्र में भी नहीं की तब्बू ने शादी

tabbu-3

बॉलीवुड में पिछले 32 सालों से
अपने अभिनय का डंका बजा रहीं
अभिनेत्री तब्बू 43 साल की हो चुकी
हैं। साल 1982 में पहली बार बाजार
से अपना करियर शुरू करने वाली
तब्बू का हैदर तक का सफर तय कर
चुकी हैं। तब्बू अपने करियर के दौरान
लगभग 80 से ज्यादा फिल्मों में काम
कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने हिंदी
के साथ तमिल, तेलुगु, मराठी,
मलयालम और बंगाली फिल्मों में काम
किया। इतना ही नहीं, हॉलीवुड में भी
उनका योगदान देखा जा सकता है।
पर्दे पर तब्बू का अभिनय कितना सशक्त
होता है इस बात को यूं भी समझा जा
सकता है कि उन्हें इसके लिए भारत
सरकार पद्म श्री का सम्मान दे चुकी
है। तब्बू के बारे में यूं तो कई बातें हैं
जो उनके फैन्स जानते हैं, लेकिन
उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी हैं जो
कई लोग नहीं जानते। उनकी जिंदगी
के से जुड़ी एक ऐसा ही बात शबाना
आजमी और बाबा आजमी की भतीजी

होना है। इतना ही नहीं तब्बू 80-90
के दशक की मशहूर अभिनेत्री फराह
नाज की छोटी बहन हैं। 4 नवंबर,
1971 को हैदराबाद में जन्मी तब्बू अब
43 साल की हो चुकी हैं, लेकिन वो
आज भी कुंवारी (बैचलर) हैं।