छठ – कवि सुरेंद्र कुमार जोशी

*अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य प्रतियोगिता मंच “हमारी वाणी”*
 *प्रतियोगिता का विषय*
*छठ/ पूजा / विसर्जन / महोत्सव / बिहार / महिला / गंगा / पानी / जल / आस्था / प्रबंधन*
*छठ*
कार्तिक शुक्ल पक्ष की छठ,
पूजी जाती छठ ।
सूर्य नारायण की कृपा से,
श्रद्धा से मनाते सब छठ  ।
सच्ची श्रद्धा भक्ति और विश्वास
सूर्य उपासना का यह है त्यौहार
झारखंड पश्चिम बंगाल बिहार
नेपाल तराई मैं मनाते सब त्यौहार
कार्तिक शुक्ल पक्ष की छठ,
पूजी जाती छठ  ।
सूर्य नारायण की कृपा से,
श्रद्धा से मनाते सब छठ  ।
सच्ची श्रद्धा भक्ति का है,
पवित्र महोत्सव ।
प्रेम पूर्वक मिलकर मनाते हैं,
परम पवित्र उत्सव ।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की छठ,
पूजी जाती छठ  ।
सूर्य नारायण की कृपा से,
श्रद्धा से मनाते सब छठ  ।
गंगा मैली ना होने पाएं,
आओ हम सब अभियान चलाएं।
सारे मिलकर एक साथ हम,
स्वच्छ जल स्वच्छ भारत बनाएं ।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की छठ,
पूजी जाती छठ  ।
सूर्य नारायण की कृपा से,
श्रद्धा से मनाते सब छठ ।
शासन प्रशासन का होता,
 विशेष प्रबंधन ।
एकता के सूत्र में सभी का,
 हो पवित्र बंधन ।
 कार्तिक शुक्ल पक्ष की छठ,
 पूजी जाती छठ  ।
सूर्य नारायण की कृपा से,
श्रद्धा से मनाते सब छठ  ।
पूजन के बाद होता है,
पूजा सामग्री विसर्जन ।
आओ करें सूर्य नारायण का,
विशेष पूजन अर्चन ।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की छठ,
पूजी जाती छठ  ।
सूर्य नारायण की कृपा से,
श्रद्धा से मनाते सब छठ  ।
मातृशक्ति सदा करती,
व्रत और पूजन ।
आओ सूर्यनारायण का,
मिलकर करें पूजन ।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की छठ,
पूजी जाती छठ ।
सूर्य नारायण की कृपा से,
श्रद्धा से मनाते सब छठ ।
सारा सच कहता है सुनलो,
आओ सब मिलकर मनाएं छठ।
सारा सच के कहने से सब,
प्रेम पूर्वक मनाते हैं सब
कार्तिक शुक्ल पक्ष की छठ,
पूजी जाती छठ  ।
सूर्य नारायण की कृपा से,
श्रद्धा से मनाते सब छठ  ।
रचना का शीर्षक *छठ*
रचना पूर्ण रूप से मौलिक है सत्य एवं प्रमाणित है
कवि सुरेंद्र कुमार जोशी
ग्राम- जोलाय
तहसील- सोनकच्छ
जिला -देवास /मध्य प्रदेश