बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत
ने हाल ही में सुपरहिट फिल्म एम.एसधोनीः
द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज की
है। इस फिल्म की कामयाबी के बाद
सुशांत की उम्मीदे और बढ़ गयी है।
सुशांत की इच्छा है की वह अब कंगना
रानौत जैसी अद्भुत कलाकार के साथ
काम करें। सुशांत सिंह राजपूत ने
कंगना रानौत की प्रशंसा की और कहा
कि उनके साथ काम करने के इच्छुक
हैं। सुशांत ने एक टीवी चैनल के
कार्यक्रम में कहा, मैं कंगना रनौत के
साथ काम करना चाहता हूं, क्योंकि
वह बेहद क्षमतावान और अद्भुत
कलाकार हैं। सुशांत सिंह ने फिल्म
पीके में साथ काम करने वाली कोस्टार
अनुष्का शर्मा को पसंदीदा एक्ट्रेस
बताया। उन्होंने कहा, अनुष्का मेरी
पसंदीदा एक्ट्रेस हैं, क्योंकि वह बेहद
सहज हैं। बता दें सुशांत जल्द ही
अपनी आगामी फिल्म राब्ता में नजर
आने वाले है। फिल्म में उनके अपोसिट
.ति सेनन हैं। सुशांत ने हाल में परिणीति
चोपड़ा के साथ फिल्म तकदुम की
शूटिंग शुरू की है।