आर्थिक सुस्ती के बीच भारत की ऑटो इंडस्ट्री संकट के दौर से गुजर रही है. बीते 10 महीने से देश की कई बड़ी ऑटो मेकर कंपनियों की सेल्स में गिरावट आई है तो वहीं प्रोडक्शन भी कम हो गया है. यही नहीं, इस इंडस्ट्री में लाखों लोगों की नौकरी भी जा चुकी है. इस बीच, दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी का पद संभाल रहे गुंटेर बुश्चेक ने बड़ा बयान दिया है. गुंटेर बुश्चेक ने कहा है कि ऑटो इंडस्ट्री के विकास की कहानी जल्द ‘ढह’ सकती है.