आज भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि है. भारतीय
स्वतंत्रता संग्राम के शुरुआती दिनों में इनके द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया
नहीं जा सकता. भारत के इस महान वीर को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें.
टीपू सुल्तान : शेर ए मैसूर की आज पुण्यतिथि है , आज ही के दिन टीपू सुल्तान की शहादत हुयी थी , अंग्रेजों से मरते दम तक डट कर लोहा लेने वाला भारत का यह सपूत परमवीर योद्धा 20 नवम्बर 1750 को जन्मा और 4 मई 1799 को अंग्रेजों से जंग करते करते वीरगति को प्राप्त हुआ …. टीपू सुल्तान की शहादत को कोटि कोटि नमन ….. जय हिन्द … जय भारत —