27 साल यूपी बेहाल” मिशन धीरे धीरे उत्तरप्रदेश में लय पकड़ता जा रहा हे।इन बीते वर्षों में सपा,बसपा और भाजपा ने सत्ता में रहकर यूपी का कबाडा कर दिया हे यह बात समझाने के लिये कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ढाई हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले हे उनके साथ जो भीड़ उमड़ रही हे वह विरोधियों की नींद उड़ा रही हे हालाँकि विरोधी पार्टी की खिल्ली उड़ाकर यह बताने की कोशिश कर रहे जेसे कॉंग्रेस उनके सामने कोई चुनौती नही हे।अच्छा हे विरोधी मुगालते में रहे और कॉंग्रेस शनै शनै अपने ज़मीन को मजबूत करती चले।
27 साल यूपी बेहाल के नारों के साथ राहुल जी की 6 सितम्बर देहरिया से शुरू हुआ ढाई हजार किलोमीटर का रोड शो के दौरान जनता जिस तरह से राहुल जी मिलने उमड़ रही हे उससे ऐसा लगता हे अब यूपी में कॉंग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हे।राहुल जी ने पहले किसानों की ज़मीन बचाई अब उनका कर्ज़ा माफ किये जाने की मुहिम में जुटे हुये हे वह हर आमसभा में मोदी सरकार पर हमले कर रहे हे कॉंग्रेस से दूर हुए वोट बेंक को वापस समेट लेने के लिये जो कार्यकर्ताओं का पसीना बह रहा वह फालतू जानेवाला नही हे ।
किसानों का हो कर्ज़ा माफ ,बिजली बिल हो हाँफ और समर्थन मूल्य का करो हिसाब की राहुल जी के द्बारा माँग की जा रही जो लगातार जारी रहेगी और चुनाव के नज़दीक आते ही राहुल जी के साथ प्रियंका गाँधी जब चुनावी मेदान आयेगी तो निश्चित ही वह विजयी मार्ग में आनेवाले अवरोधों को दूर करने में सफल होगी और एकबार फ़िर से यूपी बेहाल की बजाय यूपी देश के नक्शे पर चमक उठेगा |