महिला ने लगाई न्याय की गुहार

 

 

 

 

 

रूपनगर ( पियूष ) गांव चंडी कोटला (पंचकूला ) निवासी दर्शना ने जिला पुलिस अधिक्षक को शिकायत भेज उसके लापता हुए पति का सुराग लगाने की गुहार लगाई है। दर्शना ने एस.एस.पी को भेजी शिकायत में कहा है कि उसके पति का कुछ समय पहले किसी से झगड़ा हुआ था और मामला रूपनगर अदालत में विचाराधीन है। बीते 26 सितंबर को वह रूपनगर में पेशी भुगतने आया था, परन्तु वापिस घर नहीं लौटा। महिला के मुताबिक रती दास व पाला राम उर्फ घनी राम निवासी सरहंद (फतेहगढ़ साहिब) ने उन्हें धमकी दी कि रूपनगर अदालत में पेशी पर आने पर उसे झूठे केस में फंसाया जाएगा या फिर उसको मार दिया जाएगा। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए पति गोला का पता लगाने की मांग की है।