अजय देवगन को हुई ये बीमारी, कॉफी का कप उठाने में भी दिक्कत!

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों टोटल धमाल की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन इस बीच लगातार टाइट शेड्यूल की वजह से अजय देवगन को तेज दर्द की शिकायत हो गई है. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताब‍िक अजय देवगन को टेनिस एल्बो की शिकायत है. इसके इलाज के लिए उन्हें जर्मनी भी जाना पड़ सकता है.

अजय को जर्मनी में इलाज कराने की सलाह उनके को स्टार अन‍िल कपूर ने दी है. कुछ दिनों पहले वे इस समस्या से गुजर चुके हैं. अजय की समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि वो अपने हाथ से कॉफी कप भी नहीं उठा सकते हैं. ऐसे में शूटिंग करना भी मुश्क‍िल होगा.

टेनिस एल्बो Lateral Epicondylitis भी कहते हैं. इस समस्या से मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर भी परेशान रह चुके हैं. इस समस्या के दौरान कोहनी में तेज दर्द होता है. आमतौर पर खिलाडियों और युवाओं में शारीरिक गतिविधि के दौरान कलाई और उंगलियों के मूवमेंट से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोहनी में सूजन आ जाती है. इस बीमारी को टेनिस एल्बो के नाम से जाना जाता है.

 बता दें टोटल धमाल फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर 18 साल बाद लौट रही है. दोनों इंदर कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल’ में नजर आएंगे. दोनों ने इस एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शनिवार को मुंबई में शुरू कर दी है.