
पति पत्नी साथ में दोनो हो सुख मय जीवन चलता है ।
दोनों में से एक न हो तो बस जीवन नीरस लगता है ।
अच्छी बुरी जो बात हो एक दूजे से आपस में कहते हैं
संकोच की कोई दीवार न रहती आपस में न गोपनीयता रखते है ।
तन मन धन से समर्पित रहते पर्दे की कोई बात न रखते ।
आपस के विश्वास से मिलकर सुख मय जीवन को हैं रखते ।
शक की बात मन में भर जाये दोनों का जीवन दूभर ह़ो जाता है ।
शक से बड़ा कोई दुश्मन नहीं है दोनों की सुख शांति सब छीन लेता है ।
पति पत्नी के सुख मय जीवन में अचानक कोई एक बिछड़ जाता है ।
जीवन में घोर अंधेरा छा जाता है पत्नी के बिन पति दुखी रहता है ।
माता पिता जब ये बनते हैं बच्चों में जीवन बट जाता है ।
माता पिता बनने का दोनो को जीवन में एहसास होता है ।
बच्चों की मोह माया में जीवन जब आगे बढ़ता है ।
पति पत्नी से माता पिता का परिवार में रूतबा बढ़ जाता है ।
बचपन से ही बच्चों की हर ख्वाहिस पूरी करते हैं ।
बच्चों की खुशी में माता पिता भी उनके साथ में खुश रहते हैं ।
बच्चे जैसे जैसे बढ़े होते हैं खर्चे उनके बढ़ते जाते हैं
स्कूलों में प्रवेश पाने को हर एक जतन लगाते हैं ।
पति पत्नी और माता पिता होने का पूरा फर्ज निभाते हैं ।
पति पत्नी के अपने फर्ज को जीवन भर साथ निभाते हैं ।