दिल्ली में राजघाट पर अनशन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जातिवादी हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपवास पर बैठे हैं. कुछ दिन पहले बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष के लोग जानवर हैं. सच्चाई यह है कि आज हर व्यक्ति हिंदुस्तान में सरकार के विपक्ष में खड़ा है.
उन्होंने कहा कि हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ, किसानों के खिलाफ, दलितों के खिलाफ सरकार द्वारा अपनाए जा रहे रवैये के खिलाफ हैं. मीडिया को डराया और दबाया जा रहा है. आप दूसरी तरफ खड़े हों, हम आपकी भी रक्षा कर रहे हैं, हम आपके लिए लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश में जो माहौल बनाया गया है वह बीजेपी के विचारधारा के कारण किया गया है. बीजेपी की विचारधारा देश को बांटने की है. दलितों को कुचलने की है, आदिवासियों को कुचलने की है, अल्पसंख्यकों को कुचलने की है और हम उसके खिलाफ हैं.
हम पूरी जिंदगी इस विचारधारा के खिलाफ खड़े रहेंगे और 2019 में हम इन को हराकर दिखाएंगे. बीजेपी के दलित MP प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिख रहे हैं. संसद में आप हमसे बात करें, वह हमें भी बताते हैं कि मोदी जी एंटी दलित व्यक्ति हैं, उनके दिल में दलितों के लिए जगह नहीं है.
राहुल के साथ उपवास से पहले कांग्रेस नेताओं ने खाए ‘छोले-भटूरे’
देशभर में दलितों पर कथित अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में उपवास रख रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद राजघाट पर उपवास पर बैठे हैं. लेकिन इस बीच एक फोटो सामने आई है. बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन, हारुन युसुफ, अरविंदर सिंह लवली छोले-भटूरे खा रहे हैं. आपको बता दें कि हरीश खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मदन लाल खुराना के बेटे हैं. कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने इस तस्वीर के सही होने की बात स्वीकार कर ली है.
हरीश खुराना ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है. खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हैं. सही बेवकूफ बनाते हैं.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी हरीश खुराना के इस ट्वीट को रिट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि उपवास या उपहास. 3 घंटे भी बिना खाए नहीं रह पाए.