बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही एक विज्ञापन में ईशा तलवार के साथ नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख और ईशा ने एक विज्ञापन शूट किया है जिसमें ईशा दुल्हन के किरदार में नजर आएंगी. विज्ञापन का कॉन्सेप्ट ये बताया जा रहा है कि शाहरुख की मौजूदगी के चलते दुल्हन बनी ईशा असहज हो जाती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख के आने से उनका चार्म तकरीबन खत्म हो जाता है.
बताया जा रहा है कि ये एक बैंक का विज्ञापन होगा. हालांकि वीडियो का एड अभी सामने नहीं आया है, मगर कहा जा रहा है कि इस विज्ञापन में SRK अपने चार्म का मैजिक दिखाते नजर आएंगे. BT की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने कहा, “इस तरह का किरदार करना मजेदार था जो अनजान है, लेकिन माहौल के हिसाब से बड़ी मजेदार सिचुएशन में है. मुझे उम्मीद है कि इस विज्ञापन को बहुत से लोग देखेंगे.”