फिल्म पाकीजा की एक्ट्रेस गीता कपूर का शनिवार सुबह 9 बजे मुंबई के सुबुरबन ओल्ड एज होम में निधन हो गया. कमाल अमरोही की फिल्म पाकीजा में गीता ने राजकुमार की दूसरी पत्नी का किरदार निभाया था. प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने गीता के निधन की खबर की पुष्टि की है. अशोक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिमें गीता का शव नजर आ रहा है.