इलाहाबाद में लॉ के छात्र को पीट-पीट कर मारने वाला मुख्य आरोपी सुल्तानपुर के दबंग नेता सोनू सिंह का करीबी

 

नई दिल्ली: इलाहाबाद  में लॉ के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले में तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह फ़रार है. पुलिस के मुताबिक़ विजय शंकर सिंह का अपने ज़िले सुल्तानपुर के एक दबंग नेता और पूर्व विधायक चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह का करीबी है. इलाहाबाद के एसएसपी का कहना है कि विजय शंकर की तलाश और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ के लिए पुलिस की टीम सुल्तानपुर जाएगी और अगर ज़रूरत पड़ी तो विजय के क़रीबी दबंग नेता सोनू सिंह से भी पूछताछ होगी.  दोनों के एक साथ कई तस्वीरें हैं, जिसके बिनाह पर पुलिस सोनू सिंह से पूछताछ कर सकती है.

इलाहाबाद में मामूली कहासुनी के बाद 26 वर्षीय युवक की पिटाई, अस्‍पताल में हुई मौत, वारदात का वीडियो आया सामने