नई दिल्ली: इलाहाबाद में लॉ के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले में तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह फ़रार है. पुलिस के मुताबिक़ विजय शंकर सिंह का अपने ज़िले सुल्तानपुर के एक दबंग नेता और पूर्व विधायक चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह का करीबी है. इलाहाबाद के एसएसपी का कहना है कि विजय शंकर की तलाश और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ के लिए पुलिस की टीम सुल्तानपुर जाएगी और अगर ज़रूरत पड़ी तो विजय के क़रीबी दबंग नेता सोनू सिंह से भी पूछताछ होगी. दोनों के एक साथ कई तस्वीरें हैं, जिसके बिनाह पर पुलिस सोनू सिंह से पूछताछ कर सकती है.

गौरतलब है कि शनिवार रात एक रेस्तरां के बाहर मामूली कहासुनी के बाद विजय शंकर और उसके कुछ दोस्तों ने दिलीप सरोज को पीट-पीट कर मार डाला था.बताया जा रहा है कि कि दिलीप और उसके साथी रेस्तरां की सीढ़ियों पर बैठे थे, जब आरोपियों में से एक के पैर से उसका पैर टकरा गया. इसको लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति के मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिख रहा है कि दिलीप सरोज नाम का शख्स रेस्तरां की सीढ़ियों पर अचेत पड़ा है. ऐसा लग रहा है कि उसे मार रहे लोग नशे में धुत हैं. वीडियो में वहां से गुजरता एक व्यक्ति रुकता भी जबकि अन्य इस पर ध्यान नहीं देते. जिन लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद किया, वो वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि ‘जब वह मर जाएगा तभी पुलिस आएगी.’ हालांकि उनमें से किसी ने पुलिस को फोन नहीं किया.